उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से 12 व समस्तीपुर सुरक्षित से नौ ने कटाया नाजिर रसीद
समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर अबतक दोनों संसदीय क्षेत्र से 21 लोगों ने नाजीर रसीद कटाया है.
समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर अबतक दोनों संसदीय क्षेत्र से 21 लोगों ने नाजीर रसीद कटाया है. इसमें 22 उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से शनिवार को नाम निर्देशन करने के लिये पांच अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटाया है. इसमें अभ्यर्थी चंद्रशेखर राय, नित्यानंद राय, चंदेश्वर राय, रामपुकार राय तथा सुबोध कुमार प्रसाद शामिल है. इस तरह इस संसदीय क्षेत्र से अबतक कुल 12 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटवा चुके हैं. वहीं समस्तीपुर सुरक्षित सीट से शनिवार को पांच अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटवाया है. इसमें अजय कुमार दास, रवि रोशन कुमार, रामलखन महतो, शशिभूषण दास तथा विद्यानन्द राम शामिल हैं. इस तरह इस संसदीय क्षेत्र से अबतक नामांकन के लिये कुल नौ अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटवाया है. विदित हो सामान्य कोटि के प्रत्याशी के लिये 25 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रत्याशी के लिये 12 हजार पांच रुपये नामांकन शुल्क अदा करने पड़ते हैं. नाम निर्देशन शुल्क जमा करने के बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चार-चार सेट में हिंदी में तथा एक सेट अंग्रेजी में नाम निर्देश प्रपत्र के साथ अन्य जरूरी कागजात उपलब्ध कराये जाते हैं.