नौ दिवसीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण का हुआ समापन

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में पांचोपुर चौक रोसड़ा-समस्तीपुर के नये उद्यमियों और विक्रेताओं के लिए 9 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:28 PM

समस्तीपुर : भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में पांचोपुर चौक रोसड़ा-समस्तीपुर के नये उद्यमियों और विक्रेताओं के लिए 9 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. निसबड के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला का संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया. संबोधित करते हुए सृष्टि संगम के सचिव नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के बाद, बिजली बिल की काफी बचत होती है. परिवहन, बैटरी चार्जिंग, हीटिंग, प्रकाश व्यवस्था या यहां तक कि बिजली के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने से मासिक बिल कम हो सकते हैं. पर्यावरण को बचाने में मदद मिल सकती है. आने वाले वर्षों में आप अपने ऊर्जा व्यय पर नियंत्रण रख सकते हैं. सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए शुरुआती निवेश के बाद कम खर्च होता है. हमें सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए. मौके पर सेल्को सोलर लिमिटेड कंपनी के प्रशिक्षक यशवंत कुमार राय, अभिषेक आनंद, मुकेश कुमार, गजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version