नौ केआरपी की होगी बहाली, रोस्टर जारी
महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत समस्तीपुर में नौ समेत सूबे में 269 केआरपी (मुख्य साधन सेवी) की बहाली का रोस्टर जारी कर दिया गया है.
समस्तीपुर : महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत समस्तीपुर में नौ समेत सूबे में 269 केआरपी (मुख्य साधन सेवी) की बहाली का रोस्टर जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने इन पदों पर बहाली के लिए 24 फरवरी से 18 मार्च तक ऑनलाइन तरीके से अभ्यर्थियों से आवेदन लिया था. जन शिक्षा विभाग के निदेशक अनिल कुमार ने इस संबंध में सभी डीएम को पत्र भेजा है. बहाली प्रक्रिया पूरी करने का रोस्टर जारी किया है. केआरपी का चयन अनुबंध के आधार पर किया जायेगा. डीएम को भेजे गये पत्र में 21 जून से 30 जुलाई तक बहाली प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. बहाली की प्रक्रिया चयन व सेवाशर्त से संबंधित मार्गदर्शिका 2020 के आधार पर होगी. बिहार में 534 प्रखंडों में 265 में केआरपी तैनात हैं. जबकि 269 रिक्त पदों पर बहाली होगी. इसी तरह समस्तीपुर जिले के 11 प्रखंडों में केआरपी तैनात हैं. नौ प्रखंडों में रिक्त पदों पर केआरपी की तैनाती होनी है. केआरपी की बहाली होने से अक्षर आंचल योजना के तहत संचालित उत्थान केन्द्रों व तालीमी मरकज केन्द्रों की मॉनिटिरिंग करने में सहूलियत होगी. चयनित केआरपी को 10 हजार रुपये मासिक अनुश्रवण भत्ता दिया जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक मेधा सूची का निर्धारण 25 जून तक, काउंसलिंग 26 से 30 जून तक, मेधा सूची का प्रकाशन 1 जुलाई को, आपत्ति आमंत्रण 2 जुलाई, आपत्ति निराकरण 7 जुलाई, अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 10 जुलाई, मेधा सूची का अनुमोदन 15 जुलाई, निदेशालय को रिर्पोटिंग 18 जुलाई, प्रशिक्षण 20 जुलाई को तथा नियोजन पत्र का वितरण 30 जुलाई को करने का आदेश दिया गया है. इधर जिले में रिक्त पड़े टोला सेवक और तालिमी मरकज की बहाली के लिए सर्वे की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है