16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम सहित नौ शिक्षक-शिक्षिका मिले अनुपस्थित

जिले के सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण आये दिन हो रहे है. बावजूद शिक्षक इसके बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये जा रहे हैं.

समस्तीपुर : जिले के सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण आये दिन हो रहे है. बावजूद शिक्षक इसके बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये जा रहे हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के आलोक में निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले में 4 प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों से एक एचएम सहित 9 शिक्षक-शिक्षिका अनुपस्थित मिले. इसमें 4 मई को पटोरी में 5, वारिसनगर में 2 और विभूतिपुर व दलसिंहसराय में एक-एक शामिल हैं. पटोरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय माधोपट्टी में एक साथ एचएम सहित चार शिक्षक अनुपस्थित थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले में 9 शिक्षकों के वेतन की कटौती की गई है. दलसिंहसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय दलसिंहसराय की शिक्षिका पूजा कुमारी, विभूतिपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक फूल कुमार पंडित, वारिसनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहिउद्दीनपुर के शिक्षक अमित कुमार रंजन, उच्च विद्यालय वारिसनगर के शिक्षक राजा राम चौरसिया, पटोरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय माधोपट्टी पूर्वी टोल की प्रभारी प्रधानाध्यापक राखी कुमारी, शिक्षिका ज्योति कुमारी, शिक्षक विपिन कुमार, गुलशन कुमार, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर के राकेश कुमार रंजन शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक अबतक करीब 140 शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये हैं. गर्मी की छुट्टी के दौरान विद्यालयों में मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षा संचालन की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. प्रतिदिन प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना के आदेश अनुसार मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षा संचालन का प्रतिवेदन प्रत्येक दिन राज्य कार्यालय को 3 बजे तक भेजना है. इसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर नामित किया गया है. प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा प्रखंड साधन सेवी के सहयोग से 2 बजे तक मिशन दक्ष के कक्षा संचालन संबंधित रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने निर्देश दिया है कि जिला के वाट्सएप ग्रुप पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें