Loading election data...

Nine workers in the railway factory were awarded: रेल कारखाना में नौ कर्मी हुए पुरस्कृत

Nine workers in the railway factory were awarded:

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:25 PM

Nine workers in the railway factory were awarded: समस्तीपुर : समस्तीपुर यांत्रिक कारखाना में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध, प्रिंटिंग, वाद प्रतियोगिता में अव्वल रहे नौ कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान सीडीएम फाल्गुन राय ने इन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सहायक कार्मिक पदाधिकारी चंद्र किशोर, सहायक कारखाना प्रबंधक अमिताभ राय उपस्थित थे.

After site selection, new rail coach restaurant will open at the junction: स्थल चयन के बाद जंक्शन पर खुलेगा नया रेल कोच रेस्टोरेंट

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर नये रेल कोच रेस्टोरेंट स्थल चयन के बाद ही खुल पायेगा. उचित स्थल के अभाव के कारण कोच रेस्टोरेंट को खुलने में देरी होते दिखाई दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार पहले जंक्शन के सामने की जगह ढूंढा जा रहा था. हालांकि यात्रियों की आवाजाही के कारण अब नया स्थल का चयन किया जा रहा है. इसके लिए पूर्वी छोड़ के रेलवे के इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है. जहां रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए उचित व्यवस्था हो सके. यात्रियों के अलावा शहर के लोग की आवाजाही भी हो. नई रेल कोच रेस्टोरेंट खुल जाने के बाद यात्रियों के लिए खान-पान की व्यवस्था और भी बेहतर होगी. अन्य इलाकों के लोगों को भी रेल कोच में बैठकर लाजवाब व्यंजनों के लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. बताते चलें कि इससे पहले सोनपुर रेल मंडल ने बरौनी स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा शुरू की है. नियत दिनों के अलावा रेलवे की ओर से खान-पान में छूट की भी व्यवस्था बरौनी में उपलब्ध कराई गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version