Loading election data...

नित्यानंद व सन्नी हजारी ने किया नामांकन

उजियारपुर से भाजपा व समस्तीपुर सुरक्षित से कांग्रेस सहित नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:26 PM

समस्तीपुर . लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मंगलवार को उजियारपुर से भाजपा व समस्तीपुर सुरक्षित से कांग्रेस सहित नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उजियारपुर से भाजपा के नित्यानंदन राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने अपना नामांकन चार सेटों में निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार तिवारी के यहां दाखिल किया है. उनके प्रस्तावक में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, विनोद चौधरी, सामंत कुमार चौधरी तथा क्रांति कुमार थे. वहीं समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के सन्नी हजारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके साथ ही दोनों सीटों से नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने तीन सेटों में अपना नामांकन पत्र सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार देवेन्द्र प्रोज्जवल के यहां दाखिल किया. उनके प्रस्तावक मो. अबू तालीम, रामचंद्र महतो तथा राेमा भारती रही. समस्तीपुर सुरक्षित सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामलखन महतो ने दो सेट में नामांकन किया है.समस्तीपुर सुरक्षित सीट से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के प्रत्याशी पिंकू पासवान ने दो नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. उजियारपुर से निर्दल प्रत्याशी संजय पासवान ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है.उजियारपुर से जनता राज विकास पार्टी से मनोज कुमार ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है.विदित हो इनके द्वारा सोमवार को भी एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. उजियारपुर लोकसभा सीट से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) पार्टी से राम पुकार राय ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है. समस्तीपुर सुरक्षित से निर्दल प्रत्याशी जीवछ कुमार ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया है.समस्तीपुर सुरक्षित सीट से निर्दल प्रत्याशी रवि रोशन कुमार ने दो सेट में नामांकन किया है. नामांकन को लेकर समाहरणालय व आसपास काफी भीड़ जुटी रही. नामांकन को लेकर उमड़ी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. जाम में फंसे लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version