मेंटेनेंस के बाद भी सुधार नहीं, हल्की हवा चली नहीं कि घंटों के लिए बंद हो जाती है बिजली
मेंटनेंस के बाद भी शहर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बिजली कंपनी खराब बिजली व्यवस्था के लिए मौसम की खराबी का हवाला देता है.
समस्तीपुर : मेंटनेंस के बाद भी शहर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बिजली कंपनी खराब बिजली व्यवस्था के लिए मौसम की खराबी का हवाला देता है. लेकिन लोगों की परेशानी ये है कि अगर मौसम ठीक भी रहे तो भी शहर में घंटे, दो घंटे में बिजली गुल होना आम बात हो गई है. हल्की हवा भी चले तो कई घंटे के लिए बिजली बंद हो जाती है. शहर खराब बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों में गुस्सा भी है. शहर के आदर्श नगर में केबल में आग लगने के कारण तीन घंटे से अधिक टाउन थ्री में बिजली गुल रही. वहीं लगुनियां पीएसएस की बिजली सप्लाई भी 33 केवी में फाल्ट उत्पन्न होने के प्रभावित हुई. बुधवार को करीब 18 घंटे बाद लगुनियां पीएसएस को बिजली सप्लाई मिली तो उससे जुडे फीडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली. बताते चलें कि शहरी क्षेत्र में लगे केबल में कब आग लग जाये इसकी कोई गारंटी नहीं है. केबल में आग लगने व भूमिगत केबल में फाल्ट आने के कारण बिजली सप्लाई सर्वाधिक प्रभावित हो रहा है. उमस भरी गर्मी में बिजली गुल होने से आम जनता परेशान हो गई है. नागरिक रात को सोने के समय सड़क पर घूमते नजर आते हैं. स्थिति में सुधार नहीं होती है तो आने वाले दिनों में इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा.
वारिसनगर में 17 घंटे गुल रही बिजली, अंधेरे में गुजरी रात:वारिसनगर :
वारिसनगर की बिजली का क्या ठिकाना कब साथ रहे और कब छोड़कर चली जाये पता. मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह तक बिजली गुल रही. करीब 17 घंटे बाद लोगों को बिजली मिली. संपर्क करने पर वारिसनगर विद्युत उपकेंद्र के कनीय विद्युत अभियंता रवि कुमार ने बताया कि वारिसनगर पावर सब स्टेशन को खानपुर विद्युत उपकेंद्र से बिजली मिलती है. खानपुर-वारिसनगर के बीच किसी भी प्रकार की कोई खराबी नहीं थी. मोहनपुर या जितवारपुर ग्रिड से खानपुर को जाने वाली बिजली में खराबी आ गई थी. विशेष कुछ बताने से इन्होंने इनकार किया. बताते चलें कि गत 20 मार्च को दिन भर में कुछ ही घंटे वारिसनगर को बिजली मिली थी. 20 मार्च की मध्य रात्रि में जो बिजली गायब हुई थी वो 21 मार्च की रात्रि करीब नौ बजे लोगों को नसीब हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है