वरीय नोडल अधिकारी को समस्तीपुर समेत छह स्टेशनों की कमान
छठ पर्व पर बाहर से आने वाली बड़ी संख्या में यात्रियों को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने गाइडलाइन जारी की है.
भीड़ प्रबंधन को लेकर रेल मंडल नेजारी हुई गाइडलाइन
समस्तीपुर : छठ पर्व पर बाहर से आने वाली बड़ी संख्या में यात्रियों को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने गाइडलाइन जारी की है. इसमें छह स्टेशनों की कमान के लिए वरीय अधिकारी की तैनाती की गई है. नोडल अधिकारी के रूप में यह अधिकारी कार्य करेंगे. पांच से लेकर 15 नवंबर तक व्यवस्था को पूरी तरह बहाल रखा जायेगा. इसमें समस्तीपुर जंक्शन की कमान सीनियर डीएमई कोच एंड वैगन, दरभंगा की कमान सीनियर डीसीएम, जयनगर की कमान सीनियर डी ई एन 1 सहरसा की कमान सीनियर डीईएन, 3 रक्सौल की कमान सीनियर डीईएन 2, बापूधाम मोतिहारी स्टेशन की कमाई सीनियर डीइएन मुख्यालय को दी गई है. इसके अलावा 6 स्टेशन जो नॉन होल्डिंग एरिया में है. इसमें सीतामढ़ी की कमान डीएफएम, बेतिया की कमान एईएनएचएम, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन की कमान एए ई सहरसा और एओएम चार्जिंग, मधुबनी की कमान एम और एपीओ, बनमनखी की कमान एडीएफएम, एएसटीई, सकरी की कमान एवं एओएम सेफ्टी और एपीओ 3 को दी गई है. इन अधिकारियों की देखरेख में यात्रियों की पूरी भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की जायेगी. यह सभी अधिकारी डीआरएम के निर्देश पर यात्रियों की भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को देखेंगे.व्हीलचेयर की भी व्यवस्था
भीड़ प्रबंधन को देखते हुए मंथन सभागार में वार रूम बनाया जा रहा है. इसके अलावा सभी फुट ओवर ब्रिज पर एलईडी सीसीटीवी की तैनाती का निर्देश दिया गया है. बड़ी संख्या में स्काउट गाइड की तैनाती की जा रही है. जो यात्रियों को मार्गदर्शन करेंगे. इसके अलावा दरभंगा समस्तीपुर सहरसा में 6 अग्निशामक यंत्र, जयनगर बापूधाम मोतिहारी रक्सौल में चार अग्निशामक यंत्र की तैनाती की जा रही है. दरभंगा, समस्तीपुर स्टेशन पर 6 व्हील चेयर और चार स्ट्रेचर की व्यवस्था होगी जबकि अन्य स्टेशनों पर तीन व्हील चेयर और दो स्ट्रैचर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वरीय अधिकारी के साथ ही दो जूनियर स्केल के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी. लोकल पुलिस का भी सहयोग मिलेगा. ऐसे में भीड़ प्रबंधन पर तैनात सभी कर्मचारियों के उचित खान-पान की व्यवस्था, 24 घंटे रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश भी मंडल की ओर से दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है