समस्तीपुर : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार की शाम से प्रचार का शोर थम गया. क्षेत्र में कानाफूसी शुरू हो गया है. तीसरे चरण में सात मई को यहां मतदान होना है. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में 310 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केन्द्र 170 भवनों में स्थित है. यहां 43 भेद्य पोलिंग बूथ हैं. जो 42 भवनों में स्थापित है. भेद्यता के लिये जिम्मेदार 152 लोग चिंहित किये गये हैं. 53 क्रिटिकल बूथ चिंहित किये गये हैं, जो 51 भवनों में अवस्थित हैं. 257 नन क्रिटिकल बूथ तथा 119 नन क्रिटिकल बिल्डिंग हैं. तीसरे के मतदान को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान सामग्रियों का डिस्पैच सेन्टर यूआर कॉलेज रोसड़ा काे बनाया गया है. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के 299409 मतदाता खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये मतदान करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 157013 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 142386 है.एक ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के आधे दर्जन मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.वहीं मतदान के दिन के लिये क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. ईवीएम से संबंधित क्यूआरटी को प्रखंड नियंत्रण कक्ष में रहना है. लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित को थानाध्यक्षों की अध्यक्षता में तथा मेडिकल से संबंधित क्यूआरटी को प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं मतदान के रिजर्व कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय पर रहने का निर्देश दिया गया है. इधर शाम में प्रचार को शोर थमने के बाद मतदाताओं के घरों पर दस्तक देने की कवायद तेज हो गयी है. सभी दल व प्रत्याशी मतदाताओं से अपने-अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने में जुट गये हैं. इधर प्रशासन व पुलिस निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये पूरी तरह चौकस है. पूरे विधानसभा क्षेत्र पर प्रशासन की नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है