रोसड़ा : प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आगामी 26 नवंबर को होने वाली पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन भी कई प्रत्याशियों ने अध्यक्ष समेत प्रबंध समिति सदस्य पदों के लिए अपना अपना नामजदगी का पर्चा भरा. नामांकन में काफी संख्या में समर्थक भी प्रखंड कार्यालय स्थित समिति भवन परिसर में जमे रहे. भरवाड़ी पंचायत से सैकड़ो की संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे पवन यादव ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामजदगी का पर्चा भरा. भिड़हा दक्षिण से अध्यक्ष पद के लिए भीष्म कुमार राय, भिड़हा पश्चिम से अध्यक्ष पद के लिए विभाकर रॉय, भिड़हा पूरब से अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार भूषण, कुमारी दीपशिखा, मोतीपुर से अध्यक्ष पद के लिए महताब खां, ठाहर बसढिया से अध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार, जहांगीरपुर उत्तर से अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार सिंह एवं रणवीर कुमार सिंह ने अपना-अपना नामजदगी का पर्चा भरा. इसके अलावे सदस्य पद के लिए 38 लोगों ने नामांकन किया. नामांकन के पहले दिन 11 नवंबर को सोनूपुर उत्तर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए राम जीनीश यादव एवं रामबाबू यादव,प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए शमीमा खातून एवं फूल कुमार मंडल, सोनूपुर दक्षिण नगर परिषद क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए सुरेश कुमार यादव,सदस्य पद के लिए आशा देवी, राम बल्लभ महतो, रामस्वार्थ यादव, अमिरलाल महतो, करत शाह, रूपाली देवी, मुनमुन पासवान, ठाहर बसढिया पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मुरारी चौधरी, मोनगर उर्फ़ रोसड़ा से अध्यक्ष पद के लिए विमला देवी, प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए राम विनय शर्मा, धर्म चौपाल, मनोज कुमार, अरविंद कुमार यादव एवं सुनीता देवी ने अपना अपना नामजदगी का पर्चा भरा. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार, एमओ राज कुमार झा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है