ताजपुर व वारिसनगर में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हुआ नामांकन
प्रखंड की गौसपुर सरसौना पंचायत में 29 जनवरी को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को दो अभ्यर्थी समेत 11 सदस्यों ने नामांकन किया.
ताजपुर : प्रखंड की गौसपुर सरसौना पंचायत में 29 जनवरी को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को दो अभ्यर्थी समेत 11 सदस्यों ने नामांकन किया. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी तनबीरुल हक ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अभिनय कुमार एवं इब्राहिम रज़ा ने नामांकन कराया. वहीं सदस्य पद के लिए सतेंद्रनाथ झा, जगदीश सिंह, अविनाश कुमार, प्रभा देवी, शोभा देवी, इंद्रजीत सिंह, अंशु कुमारी, रविंद्र कुमार, रिंकू देवी, गौतम पासवान, रेखा देवी ने नामांकन किया है. 18-20 जनवरी तक नामांकन पत्र की संवीक्षा होगी. वहीं 22 जनवरी को नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीक का आवंटन होगा. 29 जनवरी को 1753 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान के बाद उसी दिन मतगणना की जायेगी. मौके पर कर्मी संजीव नारायण, संतोष कुमार यादव, सुबोध कुमार, राजेश कुमार पांडेय, रामसागर महतो, पवन कुमार आदि मौजूद थे. वारिसनगर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 2 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 17 सदस्यों ने नामांकन किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजमल परवेज ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद पर सारी से नागमणि व मथुरापुर से राज कुमार महतो ने नामांकन किया है. वहीं सदस्य पद पर सारी से जितेन्द्र पासवान, मो. नासीम, आभा देवी, देवेन्द्र दास, नवीता देवी, सरिता देवी, मो. जाहिद, राजेश कुमार व मथुरापुर से प्रमीला देवी, उर्मिला देवी, संतोष कुमार, उपेंद्र महतो, अरुण कुमार महतो, लाल बाबू महतो व महेश शर्मा ने नामांकन किया है. उनका बताना था कि सभी पदों पर निर्विरोध नामांकन हुआ है. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, राजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार पंकज आदि मौजूद रहे. इस चुनावी प्रक्रिया समापन 29 जनवरी निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है