संवीक्षा में 22-उजियारपुर से नौ अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत

समस्तीपुर : 22-उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से किये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में निवार्ची पदाधिकारी, अजय कुमार तिवारी के द्वारा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:55 PM

समस्तीपुर : 22-उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से किये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में निवार्ची पदाधिकारी, अजय कुमार तिवारी के द्वारा की गयी. संवीक्षा के दौरान नौ प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया इनमें निर्दलीय चंदेश्वर राय, आरएसपीआई (एमएल) के चंद्रशेखर राय, निर्दलीय विरेन्द्र कुमार राय, बिहार जस्टिस पार्टी के राम लगन राय, निर्दलीय अरूण कुमार यादव, निर्दलीय राम करण पासवान, निर्दलीय आमोद कुमार, समता पार्टी के अमन कुमार झा तथा निर्दलीय शत्रुघ्न साह शामिल हैं. इन सभी के शपथ-पत्र के अपूर्ण रहने के कारण इनके नाम निर्देशन पत्रों को अस्वीकृत किया गया है. नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा के उपरांत विधिमान्य अभ्यर्थियों की संख्या 13 रह गयी है. इनमें राष्ट्रीय जनता दल के आलोक कुमार मेहता, जनता राज विकास पार्टी के मनोज कुमार, भारतीय जनता पार्टी के नित्यानंद राय, सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के राम पुकार राय, जागरूक जनता पार्टी के निक्की झा, बहुजन समाज पार्टी के मोहन कुमार मौर्या,राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के संतोष राय, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के अंशु कुमार, निर्दलीय नारेन्द्र गिरी, निर्दलीय संजय पासवान,निर्दलीय अमरेश राय,निर्दलीय राकेश कुमार तथा निर्दलीय किशोर कुमार शामिल हैं. संवीक्षा के समय सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका कुुमारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के प्रस्तावक व निर्वाचन अभिकर्त्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version