संवीक्षा के बाद समस्तीपुर सुरक्षित सीट से 12 प्रत्याशी शेष बचे

23-समस्तीपुर (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से किये नामांकन पत्रों की संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक हरीथा वी कुमार की उपस्थिति में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:40 PM

समस्तीपुर : 23-समस्तीपुर (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से किये नामांकन पत्रों की संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक हरीथा वी कुमार की उपस्थिति में की गयी. संवीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा की गयी. संवीक्षा के दौरान राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार दास की उम्र, 25 वर्ष से कम होने के कारण इनके नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत कर दिया गया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी महेन्द्र महतो के फॉर्म-26 अपूर्ण रहने के कारण इनके नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत किया गया. इसके साथ इस संसदीय क्षेत्र से संवीक्षा के 12 प्रत्याशी बच गये हैं. इस सीट से 14 प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया था. नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा के उपरांत विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की शाम्भवी, बहुजन समाज पार्टी के राम लखन महतो, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सनी हजारी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के पिंकू पासवान, वाजिब अधिकार पार्टी के विद्यानंद राम, देश जनहित पार्टी के रतन बिहारी, साथी और आपका फैसला पार्टी के लालबाबू महतो, निर्दलीय जीवछ कुमार हजारी, निर्दलीय रवि रौशन कुमार, निर्दलीय शशिभूषण दास, निर्दलीय मुकेश चौपाल तथा निर्दलीय अमृता कुमारी शामिल हैं. संवीक्षा के समय सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार देवेन्द्र प्रोज्जवल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के प्रस्तावक व निर्वाचन अभिकर्त्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version