शाहपुर पटोरी: मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के इनामी कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह को एसटीएफ टीम एवं मोहिउद्दीन नगर थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी मोहिउद्दीन नगर एवं मोहनपुर थाना के कई कांडों में फरार चल रहा था. उक्त आश्य की जानकारी देते हुए डीएसपी बिरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मटिऔर गांव निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह इनामी कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध कल 11 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि एसटीएफ एवं मोहिउद्दीन नगर थाना के संयुक्त छापामारी में उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है