अब ई शिक्षा कोष पर अपलोड करनी होगी स्कूलों की भौतिक स्थिति
जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है. स्कूलों की भौगोलिक स्थिति की रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करनी होगी
समस्तीपुर : जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है. स्कूलों की भौगोलिक स्थिति की रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. बीईपी के प्रशासी पदाधिकारी ने डीपीओ से 7 बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है. जिसमें विद्यालय से जिला मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय की दूरी, विद्यालय की श्रेणी, विद्यालय के नजदीक पर्वत, नदी, नहर व एनएच और पहुंच योग्य सड़क की जानकारी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करनी है. विद्यालय स्तर से इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक के द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री की जायेगी. बीईपी के द्वारा ई-शिक्षा कोष पर भौगोलिक स्थिति अपडेट करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. इसके पूर्व 9 जुलाई को सभी जिले के डीपीएम (आईसीटी),प्रोग्रामर तथा एमआईएस प्रभारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है