विवाद बढ़ने के बाद हटाये गये एनएसएस पदाधिकारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बलिराम भगत महाविद्यालय इकाई द्वारा बुधवार को महाविद्यालय परिसर में धरना सभा का आयोजन कर विरोध किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:17 PM

समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बलिराम भगत महाविद्यालय इकाई द्वारा बुधवार को महाविद्यालय परिसर में धरना सभा का आयोजन कर विरोध किया गया. धरना को संबोधित करते हुए अभाविप के विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक एवं एनएसएस पदाधिकारी प्रोफेसर की गरिमा को धूमिल करते हुए शिक्षा के मंदिर में अमर्यादित व्यवहार किया है. महाविद्यालय प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब इन्हें निलंबित करें व इनका अन्यत्र स्थानांतरण करें. अन्यथा अभाविप चरणबद्ध आंदोलन चलाती रहेगी. महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक एवं एनएसएस पदाधिकारी द्वारा कर्तव्यहीनता एवं विभागीय निर्देशों के विरुद्ध कार्य करने के विरोध में अभाविप द्वारा ज्ञापन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को सौंपा गया था. इस आवेदन के विरोध में प्रो. शबनम कुमारी के निर्देश पर एक छात्र संगठन से जुड़े असामाजिक तत्व के लोगों ने महाविद्यालय में अभाविप के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. यह साबित हो चुका है कि असामाजिक तत्वों के साथ वह सांठ गांठ रखती है एवं महाविद्यालय परिसर में अपना दबदबा कायम रखने के लिए इन लोगों का उपयोग करती है या सहयोग लेती है. धरना को जिला सह संयोजक केशव माधव, जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य प्रशांत झा आदि ने संबोधित किया. इधर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने अभाविप के मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रो. शबनम कुमारी को एनएसएस पदाधिकारी पद से हटा दिया. अग्रेत्तर कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया. मौके पर रणधीर सिंह, विनीत कुमार, प्रशांत झा, रोशन आनंद, अभिषेक झा, अमन प्रजापति, रॉकी कुमार, प्रणब कश्यप, अभिषेक कुमार, अनुभव झा, अभिनंदन कुमार झा, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे. इससे इतर प्रो. शबनम कुमारी ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए छात्र संगठन अभाविप की निंदा की. उच्च स्तरीय जांच गठित करने की मांग विवि प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version