काफी लंबे थे फिजिक्स में न्यूमेरिकल प्रश्न

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी 2024) का रविवार को आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:44 PM

समस्तीपुर : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी 2024) का रविवार को आयोजन हुआ. दोपहर 2 बजे से आयोजित इस परीक्षा के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. ये भर्ती परीक्षा 2 लाख 10 हजार मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित कराई गई. इसमें जिले के करीब चार हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इस बार ये भर्ती परीक्षा पेन-पेपर मोड पर आयोजित कराई गई. ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच बायोमेट्रिक पर आधार कार्ड की जांच के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र में दाखिला दिया गया. शहर के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मो. आरिफ ने बताया कि छात्रों को केवल आधार कार्ड, परमिशन लेटर और पारदर्शी पानी की बोतल के साथ परीक्षा केंद्र में दाखिल होने की अनुमति दी गई. परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों को स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी भी लड़की को एग्जाम सेंटर पर गहनों के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा. वहीं, सभी अभ्यर्थियों को बड़े बटन वाली शर्ट, टी-शर्ट को लेकर भी पाबंद किया गया. उन्होंने बताया कि यहां त्रिस्तरीय जांच के बाद छात्रों को परीक्षा कक्ष में बैठने के लिए अनुमति दी गई और परीक्षा कक्ष में ही अभ्यर्थियों को पेन उपलब्ध कराया गया. ये प्रवेश परीक्षा 720 अंकों की हुई, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी चारों विषयों के दो सेक्शन बनाए गए. परीक्षा में गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान निर्धारित किया गया है. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का देश में एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 1 लाख 9 हजार 145 सीट, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28 हजार 88, आयुष पाठ्यक्रम की 55 हजार 851 और चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रम की कुल 2 लाख 10 हजार मेडिकल सीट के लिए चयन होगा. परीक्षार्थियों ने बताया कि फिजिक्स सबसे कठिन था, जबकि जूलॉजी सबसे आसान था. फिजिक्स में न्यूमेरिकल प्रश्न काफी लंबे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version