वारिसनगर : सेवा समर्पण और सहानुभूति का दूसरा नाम ही नर्स है. यह बात बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक सह समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कही. मौका था जिला मुख्यालय से सटे प्रखण्ड के मन्नीपुर गांव स्थित पनसिया नर्सिंग कॉलेज के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का. उद्घाटन विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दीप प्रज्वलित कर किया. चिकित्सक डाॅ. हेमंत कुमार ने कहा कि दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह हर नर्स के जीवन का एक शुभ अवसर होता है. जिसे फ्लोरेंस नाइटिंगेल, लेडी विद लैंप के सम्मान में आयोजित किया जाता है. कॉलेज प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत बुके व मोमेंटो से किया. मौके पर समाज में नर्सों के योगदान पर विचार गोष्ठी हुई. संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र का कार्य निःस्वार्थ सेवा का कार्य है. वे जितनी दया और करुणा भाव से मरीज की सेवा करते हैं उतने दिल की दुआएं मिलती है. मौके पर डा. मंजुला, डा. पुष्पा रानी, डा. हेमंत कुमार, डा. डीके शर्मा, डा. धुरंधर सिंह, डा. रामानितेश सिंह, डा. वी. रंजन, बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मो. तैयब परवेज, स्थानीय कॉलेज की प्राचार्या ज्योति, मो. अंजुम, मो. कमर जावेद, मो. शरीफ आलम उस्मानी, मो. रिजुउल इस्लाम रिज्जू, राकेश कुमार ठाकुर, नरेन्द्र बाहुबली, मो. नुरुजोहा कमाल आफो, संतोष कुमार यादव, रवि आनंद, एसके निराला, मो. चांद, सैयद फैसल आलम मन्नू, मो. अमरोज, मो. खालिक, मो. महफूज आलम सोनू, अमरजीत यादव. अनिल यादव, मो. चुन्नू , डा. सफदर, डा. रामपुकार कुशवाहा, डा. अमरजीत दास, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है