Pragati Yatra : सीएम ने कहा, उत्तम स्वास्थ्य व पोषण का आधार है पोषण वाटिका
प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को विभिन्न विभाग द्वारा लगाये गये स्टाॅल का अवलोकन करने के बाद ज्योंहि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पोषण योजना (एमडीएम) के स्टॉल पर आते है,
समस्तीपुर : प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को विभिन्न विभाग द्वारा लगाये गये स्टाॅल का अवलोकन करने के बाद ज्योंहि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पोषण योजना (एमडीएम) के स्टॉल पर आते है, तो उनके कदम अचानक से रुक जाते हैं और स्टॉल पर उपजे सब्जियों को देखकर डीएम से पूछताछ करते हुए विभिन्न विद्यालयों में लगाए गए पोषण वाटिका के निर्माण व उपज की तारीफ करते हुए कहते है कि उत्तम स्वास्थ्य एवं पोषण का आधार बनेगा पोषण वाटिका है. इस संबंध में डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि पटोरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हसनपुर सूरत, मध्य विद्यालय लगमा दक्षिण, प्राथमिक विद्यालय चकवा, प्राथमिक विद्यालय मिल्की यादव टोल वार्ड दो, मध्य विद्यालय रहुआ, उमवि धिवाही, प्राथमिक विद्यालय नाजिरपुर वार्ड तीन में लगे पोषण वाटिका में उपजे सब्जियों को स्टाॅल पर लगाया गया था. पीएम पोषण योजना के तहत जिले के स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन में ताजा सब्जियों का उपयोग करने के उद्देश्य से किचन गार्डेन सह पोषण वाटिका निर्माण किया गया था. स्कूल परिसर में खाली जमीन नहीं होने की स्थिति में स्कूल की छत और खाली जगहों में गमले का उपयोग कर किचन गार्डेन का निर्माण कराना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है