Nutrition gardens in schools through MNREGA : मनरेगा से स्कूलों में पोषण वाटिका के निर्माण से बच्चे होंगे सुपोषित

Nutrition gardens in schools through MNREGA :

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 12:00 PM

Nutrition gardens in schools through MNREGA: समस्तीपुर : पहली से आठवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों में संचालित पोषण वाटिका के कार्य भी मनरेगा में शामिल कर लिये गये हैं. मनरेगा (महात्मा गांधी नरेगा योजना) के अंतर्गत अकुशल श्रमिकों से पोषण वाटिका बनाने और उससे संबंधित अन्य कार्य कराये जायेंगे. इसको लेकर मनरेगा आयुक्त संजय कुमार ने जिले के उप विकास आयुक्त को पत्र भेजा है. स्कूलों में पोषण वाटिका के सृजन, सब्जी-फलों की खेती आदि कार्य मनरेगा के तहत कराने को लेकर जिले के सभी स्कूलों को भी इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय से दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. वर्तमान में जिले के कुछ स्कूलों में पोषण वाटिका बनी हुई है. अब निर्णय हुआ है कि शेष स्कूलों में पोषण वाटिका का सृजन किया जायेगा. जिला के 145 विद्यालयों में कुपोषण को दूर करने में अब पोषण वाटिका सहायक होगी.

Nutrition gardens in schools through MNREGA: पोषण वाटिका में स्कूली बच्चों को हरी व ताजी सब्जियां मिलेंगी

पोषण वाटिका में स्कूली बच्चों को हरी व ताजी सब्जियां मिलेंगी, ताकि बच्चों को विटामिन व मिनरल प्रचूर मात्रा में मिल सके. वहीं, अक्टूबर माह के अंत तक जिला के 500 विद्यालयों में पोषण वाटिका तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि स्कूलों में पोषण वाटिका विकसित करने का निर्देश दिया गया है. ताकि उक्त पोषण वाटिका से प्राप्त सब्जियों को मध्याह्न भोजन में शामिल किया जा सके. पोषण वाटिका बनाने के लिए अब स्कूलों को अलग से राशि मिलेगी. इसकी तैयारी मध्याह्न भोजन निदेशालय ने शुरू कर दी है. पोषण वाटिका के लिए चिह्नित हर स्कूल को पांच हजार रुपए दिये जाएंगे. इससे जरूरत के मुताबिक सब्जी और फल की खेती के लिए उपयोग में आने वाली सामग्री की खरीद सुविधापूर्वक स्कूल प्रबंधन कर सकेगा. इससे पोषण वाटिका को और विकसित करने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version