हसनपुर. प्रखंड के सकरपुरा पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया रामसखा राय ने की. ग्रामसभा में पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान के तहत 30 सितंबर तक सूचकांक का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर बल देते हुए कहा कि प्रथम तिमाही में सर्वप्रथम शतप्रतिशत गर्भवती माता का पंजीकरण, 30 वर्ष से अधिक उम्र के साथ प्रतिशत लोगों का डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन का जांच, गर्भवती माता का पोषाहार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण एवं स्वयं सहायता समूह को रिवाॅल्विंग फंड का वितरण के बारे में बताया साथ ही इस संबंध में प्लानिंग के तहत काम करने की बात पर बल देते हुए लॉ कॉस्ट व नो कॉस्ट के तहत नीति आयोग के नौ थीम पर चलने वाले कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया. स्वास्थ्य,कृषि, शिक्षा, बाल विकास आदि विभागों में होने वाले कार्यों से रूबरू कराया. मौके पर मुखिया रामसखा राय, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, पंचायत सचिव रंजन कुमार, पंचायत कर्मी ललन राम, धर्मेंद्र कुमार, बबलू कुमार महतो, राजकुमार महतो, संजीव कुमार, धर्मदास, राजकुमार, राधेश्याम राय, विनोद ठाकुर, रेवती ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है