Samastipur News: 22 तक पैक्स के मतदाता सूची पर ली जायेगी दावा-आपत्ति

Objections will be taken on the voter list of PACS till 22

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 11:01 PM

Claims and objections will be taken on the voter list of PACS till 22,Samastipur News: मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है. मतदाता सूची में दावा-आपति के लिए 9-22 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है. इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी निगम झा ने दी. इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण मतदाता सूची है. जिसमें अभी तक सैकड़ों मरे हुए लोगों का नाम पहले से दर्ज चला आ रहा है. आम चुनाव जैसी इस चुनाव में सुविधा नहीं दी गयी है. इस चुनाव में मतदाता सूची से मरे हुए मतदाताओं के नाम विलोपित करने की सुविधा नहीं है. आपत्ति करने वालों को उस मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी देना होता है, जो सभी के द्वारा उपलब्ध कराना संभव नहीं होता है. इसमें नया नाम जोड़ने, सुधार करने तक ही सीमित रह जाता है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल ग्यारह पैक्स है. जिनमें दस पैक्सो में चुनाव होगा. मोहनपुर पैक्स का चुनाव बीते 2022 में संपन्न हुआ था.

Claims and objections will be taken on the voter list of PACS till 22,Samastipur News:प्रखंड क्षेत्र में कुल 27 मतदान केन्द्र बनाया गया है.

दूसरी ओर पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी निगम झा विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदाताओं के लिये उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न किराया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 27 मतदान केन्द्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि माधोपुर सरारी में तीन, बघड़ा में चार, डुमरी उत्तरी में दो, डुमरी दक्षिणी में तीन, धरनीपट्टी पूर्वी में दो, धरनीपट्टी पश्चिमी में तीन, दशहरा में दो, राजपुर जौनापुर में दो, विशनपुर बेरी में तीन एवं जलालपुर पैक्स में तीन बूथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version