10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर सहित वार्ड प्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने डिवाइडर पर किया पौधरोपण

निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी शुरू कर दी गई है. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के योजनाबद्ध तरीके से काम चल रहा है.

समस्तीपुर: निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी शुरू कर दी गई है. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के योजनाबद्ध तरीके से काम चल रहा है. बाजार में प्रमुख चौक चौराहा व सार्वजनिक स्थानों पर दीवाल पर मिथिला पेंटिंग व चित्रांकन किया जा रहा है. साथ ही, प्रमुख मार्ग व चौराहे पर होल्डिंग पोस्टर लगाकर लोगों को साफ- सफाई और स्वच्छता बरकरार रखने की नसीहत भी दी जा रही है. इसके अलावे पौधरोपण और सौदर्यीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को निगम प्रशासन की ओर से शहर में समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग पर पौधरोपण सह सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मेयर अनिता राम, उप मेयर रामबालक पासवान, नगर आयुक्त केडी प्रज्वल सहित वार्ड पार्षदों ने पटेल मैदान स्टेडियम गोलंबर से नगर भवन के बीच समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर गेवन के साथ रंग बिरंगे फूल पत्तियों का पौधा रोपा. साथ ही, लोगों को पर्यावरण व साफ सफाई का संदेश दिया. इसके उपरांत मेयर अनिता राम ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर डिवाइडर पर स्थापित पथ प्रकाश का उद्घाटन किया. मेयर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी कर दी गई है. निगम प्रशासन की ओर से योजनाबद्ध तरीके से वार्डों में साफ सफाई, नाला उडाही, सौंदर्यीकरण, पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि शहर को साफ और सुंदर बनाने में स्थानीय नागरिकों की भूमिका अहम है. निगम प्रशासन की ओर से जनभागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद रामाश्रय सहनी, अनिल गुप्ता, बबन चौघरी,

वार्ड में जागरूकता अभियान की होगी शुरूआत

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में निगम प्रशासन ने आम जन को प्रत्यक्ष तौर पर स्वच्छता अभियानों से जोड़ने के लिए अभियान की शुरूआत की है. स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि निगम के वार्डों में भी दीवाल लेखन और चित्रांकन किया जाएगा. आइइसी कैंपेन के माध्यम से वार्डों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. नागरिकों को मोबाइल में स्वच्छता ऐप लोड करने की अपील की. जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान पूछे गए सवालों को जवाब दें सके.

लोगों को समझनी होगी जिम्मेदारी :

नगर आयुक्त केडी प्रज्वल ने नागरिकों को साफ सफाई और स्वच्छता बरकरार रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर निगम के साथ साथ लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है. आम तौर पर गंदगी फैलाने में लोगों की भी प्रमुख भूमिका रहती है. मोहल्ले के मुहाने पर कचरा फेंकने की प्रथा पर अब भी विराम नहीं लग पाया है. जबकि कई मोहल्ले में कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही प्रमुख बाजारों में दुकानदारों द्वारा नाला में कचरा फेंकने के कारण नाला जाम होता है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें जिम्मेदारी का एहसास कराना जरूरी है. शहर को स्वच्छ रखने में लोगों की पहल बेहद जरूरी है. इसके बाद ही सुंदर और स्वच्छ शहर का सपना साकार हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें