Loading election data...

डायरिया प्रभावित प्यारेपुर गांव का पदाधिकारियों ने लिया जायजा

प्रखंड क्षेत्र के इमनसराय पंचायत स्थित प्यारेपुर गांव में फैली डायरिया पर कंट्रोल पा लिया गया है. किसी नये लोगों को यह रोग नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:48 PM

शाहपुर पटोरी : प्रखंड क्षेत्र के इमनसराय पंचायत स्थित प्यारेपुर गांव में फैली डायरिया पर कंट्रोल पा लिया गया है. किसी नये लोगों को यह रोग नहीं हुआ है. अनुमंडलीय अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में जो भी मरीज भर्ती थे. इलाज कराकर अपने घर लौट चुके हैं. गांव के लोगों ने बताया कि गांव के एक कुआं का पानी पीने से डायरिया फैला था. उस कुआं के पानी पर रोक लगा दी गई है. गांव की सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. गांव के लोगों के बीच ओआरएस का वितरण किया गया है. डायरिया से बचाव की जानकारी ग्रामीणों को दी गई है. सोमवार को सिविल सर्जन डाॅ एसके चौधरी एवं एसडीओ विकास कुमार पांडेय, डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमिताभ रंजन ने गांव का जायजा लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. ज्ञात हो कि उक्त गांव में डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. उक्त परिवार के एक बच्चे को डायरिया के कारण शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया था. जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया था. परिजनों द्वारा समस्तीपुर सदर अस्पताल नहीं ले जाकर पुनः उसे घर ले गए और निजी चिकित्सकों से इलाज करवाया था. इस दौरान तीन परिवार के लोग डायरिया की चपेट में आ गये. रविवार को जब प्रशासनिक अधिकारियों की इसकी सूचना मिली तो अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी बीमार व्यक्तियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version