सुगारमौल गांव में मोटरसाइकिल की ठोकर से वृद्ध की हुई मौत, शव के साथ सड़क जाम

सुगा रमौल गांव में महावीर स्थान समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े 72 वर्षीय एक वृद्ध को ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:49 PM

शिवाजीनगर. रोसड़ा थाना क्षेत्र के सुगा रमौल गांव में महावीर स्थान समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े 72 वर्षीय एक वृद्ध को ठोकर मार दी. युवक गाड़ी छोर फरार हो गया. ठोकर बाद समस्तीपुर इलाज के लिए ले जाने दौरान रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजन शव को रोसड़ा-हथौड़ी मार्ग पर रख सड़क जाम करते हुए दोषी चालक पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते रोसड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच आक्रोशित परिजनों को समझा कर गुरुवार शाम में मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बंधार पंचायत के वार्ड 14 निवासी 72 वर्षीय मृतक वृद्ध रामविलास साह अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़े थे, उसी दौरान हथौड़ी दिशा से रोसड़ा दिशा की ओर तेज गति से जा रहे बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दिया, सड़क पर मोटरसाइकिल गिरने की आवाज सुन आसपास की महिलाएं दौड़कर घटना स्थल से घायल वृद्ध को उठाकर इलाज के लिए एरौत गांव निजी डॉक्टर के यहां ले गये, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया, समस्तीपुर ले जाने दौरान रास्ते में ही घायल वृद्ध की मौत हो गई , लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे, चालक ठोकर मारने के बाद मोटरसाइकिल को घटनास्थल पर ही छोड़ भाग निकला. जाम की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर बीडीओ आलोक कुमार सिंह , अंचलाधिकारी वीणा भारती घटना स्थल पहुंच रोसड़ा पुलिस के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पीड़ित परिजनों से वार्ता कर समझा सड़क जाम समाप्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version