सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूषण चौक के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक वृद्ध की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:21 PM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूषण चौक के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक वृद्ध की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान डढ़िया असाधर गांव के 70 वर्षीय रामस्वरुप साह के रुप में बताई गई है. बुधवार की सुबह घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने रेबाड़ी ढाला चौक के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनीलकांत और मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने जाम स्थल पर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता की. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि के आश्वासन बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. पुलिस शव कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क पर यातायात प्रभावित रहा. राहगीरों को काफी कठिनाई हुई. घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रामस्वरुप रेबाड़ी ढाला चौक से पैदल घर लौट रहे थे. इस क्रम में रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गये थे. परिजनों ने आननफानन में इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया. जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version