लखनऊ-बरौनी से लापता वृद्ध लखमीनिया से बरामद

लखनऊ-बरौनी से लापता व्यक्ति लखमिनिया में मिला है. ट्रेन से उतरकर दूसरे ट्रेन में बैठने की कारण वह लापता हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:39 PM

समस्तीपुर : लखनऊ-बरौनी से लापता व्यक्ति लखमिनिया में मिला है. ट्रेन से उतरकर दूसरे ट्रेन में बैठने की कारण वह लापता हो गया था. जानकारी के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना पर खगडिया जिला के मानसी थाना अंतर्गत रहने वाले गोपाल अग्रवाल (66) अपनी पत्नी और पुत्र के साथ ट्रेन 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से गोरखपुर से बरौनी कोच ए 1, बर्थ 17 पर यात्रा कर रहे थे. यात्रा के दौरान समस्तीपुर से बरौनी रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन खुली तो काफी खोजबीन के बाद यात्री गोपाल अग्रवाल अपने बर्थ पर नहीं मिले. घटना की सूचना पर पुलिसकर्मी नीरज कुमार एवं शंभूनाथ निराला ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की. यात्री समस्तीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 4 पर भूलवश उतर कर प्लेटफार्म 5 पर पीछे से आ रही 15910 अवध-असम एक्सप्रेस में बैठ गये. लखनिमियां रेलवे स्टेशन पर सही एवं सुरक्षित बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version