नीतीश की मौत से वृद्ध माता-पिता का लुट गया सहारा

थाना क्षेत्र की दक्षिणी हरपुर पंचायत के हरपुर गांव स्थित घर पर पोस्टमार्टम के बाद मृत नीतीश का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:07 PM

पूसा : थाना क्षेत्र की दक्षिणी हरपुर पंचायत के हरपुर गांव स्थित घर पर पोस्टमार्टम के बाद मृत नीतीश का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बूढ़ी माता कमला देवी एवं पिता नागेंद्र राम का जीने का सहारा ही ईश्वर ने छीन लिया. मृतक तीनों भाइयों में छोटा और दुलारू था. अभी वह अविवाहित ही था. कुछ ही दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी. मृतक का घर बसने से पहले ही उजर जाने से परिजनों सहित सम्पूर्ण समाज में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि शुक्रवार को नीतीश घर के किसी काम से गढ़िया चौक जा रहा था. बाइक की गति अत्यधिक तीव्र होने के कारण समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित बिशनपुर मोड़ पर शुक्रवार को बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृत युवक की पहचान पूसा के दक्षिणी हरपुर वार्ड संख्या 14 निवासी नागेंद्र राम के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई. बाद में आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पूसा पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पूसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. ग्रामीणों की माने, तो मृत युवक की बाइक की स्पीड ज्यादा थी. उसने हेलमेट भी नहीं पहना था. अगर युवक हेलमेट पहने हुए रहता तो शायद उसकी जान बच जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version