-कोर्ट का सारा काम काज ठप, गेट पर दिया धरना समस्तीपुर . चार सूत्री मांग को लेकर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. न्यायिक कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण व्यवहार न्यायालय का सभी कामकाज ठप रहा. इनकी मांगों में चतुर्थ एवं तृतीय वर्गीय न्यायिक कर्मचारियों काे ससमय प्रोन्नति देने, वेतन विसंगति को अतिशीघ्र दूर करने, शत-प्रतिशत अनुकंपा पर जल्द से जल्द बहाली करने, न्यायालय कर्मचारियों के लिये विशेष संवर्ग लागू करना शामिल है. हड़ताल में शामिल न्यायिक कर्मचारियों ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बावजूद भी बिहार सरकार के द्वारा न्यायालय कर्मचारियों के वेतन विसंगति को आज तक दूर नहीं किया गया है.उनके द्वारा सकारण आदेश पारित किया गया जो घोर निंदनीय है. वहीं दूसरी तरफ संयोजक समिति के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पटना के द्वारा भी सभी चतुर्थ वर्गीय वर्गीय कर्मचारियों एवं तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के पदोन्नति के लिये कई वर्षों से संचिका अपने पास लंबित रखा गया है, जिस कारण पदोन्नति का मामला वर्तमान समय में भी लंबित है. उच्च न्यायालय के द्वारा भी इसके निराकरण के लिये कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है. उच्च न्यायालय, पटना के द्वारा आज तक एक भी मृत कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ वर्ष 2012 से समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में नहीं दिया गया है. बिना पदोन्नति हुये बहुत से कर्मचारी सेवा निवृत हो चुके हैं. हड़ताली न्यायिक कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बिहार सरकार के अपनाये जा रहे सौतेलापन रवैया को देखते हुये इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को तबतक जारी रखा जायेगा जबतक उनकी चार सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है.धरना पर सचिव तारकेश्वर सिंह, परमानंद झा, मोहन कुमार, मुंशी झा, सुजीत कुमार जमुआर, शैलेश सिंह, प्रदीप सिन्हा, गोपाल कुमार सिन्हा, आशीष मिश्रा, ओंकार नाथ सिंह, अभय प्रताप् सिंह, रवि कुमार दूबे, अमित कुमार, रोशन सिंह, सतीश चौबे, पंकज ठाकुर, राजीव कुमार, मुकेश राम, अंजनी कुमार,सोहन कुमार सिंह, उज्जवल सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी, गोपाल कुमार, आशुतोष मिश्रा, सदमान अख्तर, आदित्य प्रकाश, संजीत कुमार, अजय कुमार, अमरजीत कुमार, धीरज कुमार, चंद्रकेतु सिंह, आभा कुमारी, आदि बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है