पूसा : थाना क्षेत्र की हरपुर महमदा पंचायत के मादापुर छपरा गांव (पूसा बाजार) में सैदपुर पुल के नजदीक अचानक बुधवार की देर रात आग लग गयी. इस घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गयी. पूसा से फायर ब्रिगेड चालक दिलजान अंसारी के नेतृत्व में पहुंच कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक आग करीब डेढ़ दर्जन दुकानों को अपने आगोश में समेट चुकी थी. इसमें लाखों रुपये मूल्य के सामान खाक हो गये. पीड़ित दुकानदारों में गोपाल साह, अमृत साह, मनीष कुमार, कमरे आलम, संगीता देवी, अंजू कुमारी, मो. नौशाद, बीरेंद्र कुमार, खुशबू देवी, मो. शकील, सोनू कुमार, मो. शलाम, राजीव राय, अमरजीत कुमार, शैलेश कुमार गुप्ता आदि शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान के ऊपर निर्बाध प्रवाहित बिजली के खंभे पर शॉर्ट सर्किट होने के कारण चिनगारी गिरने लगी. देखते ही देखते इससे आग लग गयी. घटना की सूचना मिलने सुरेश कुमार, रौशन कुमार, इस्तखार अहमद आदि मौके पर पहुंचे. सीओ पल्लवी का कहना है कि अगलगी में हुई क्षति का राजस्व कर्मचारी को भेज कर सही आकलन करवा लिया गया है. सरकारी प्रावधान के अनुसार जिस घर में चूल्हा जलाया जाता है उस घर में अगर अगलगी की घटना होती तो समुचित मुआवजा मिलना तय है. अघोषित स्थल पर बनी दुकान में अगलगी की घटना के संबंध में उच्चाधिकारी ही निर्णय ले पायेंगे. हालांकि, पीड़ित दुकानदारों से आवश्यक कागजात की मांग की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है