चिकित्सक से धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार, जेल

चिकित्सक से आनलाइन 86 लाख 30 हजार 80 रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में स्थानीय साइबर पुलिस ने पटना से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:26 PM

समस्तीपुर. इंटरनेट मीडिया के फेसबुक साइट पर ट्रेंडिंग मार्केट में निवेश का प्रलोभन देकर चिकित्सक से आनलाइन 86 लाख 30 हजार 80 रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में स्थानीय साइबर पुलिस ने पटना से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसकी पहचान पटना जिला के बुद्धा कालोनी थाना के बुद्धा कालोनी निवासी शिवचंद्र साह के पुत्र अनिल कुमार साह के रुप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अप्राथमिक अभियुक्त है. पिछले माह 26 जुलाई को उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ निवासी एक चिकित्सक ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर ऑनलाइन 86 लाख 30 हजार 80 रुपये धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि साइबर अपराधियों ने इंटरनेट मीडिया के फेसबुक साइट पर ट्रेडिंग मार्केट में निवेश का प्रलोभन देकर अलग अलग किस्तों में 86 लाख 30 हजार 80 रुपये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया. उसे ठगी का शिकार बना लिया. साइबर डीएसपी आशीष राज ने बताया कि इस घटना के तकनीकी अनुसंधान में गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं. इस घटना में उसकी संलिप्ता उजागर हुई. साइबर फ्रांड के शिकार हुए चिकित्सक के बैंक अकाउंट से गिरफ्तार आरोपित के बैंक अकाउंट में करीब दस लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. उन्होंंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि आरोपित खुद इसमें संलिप्त हैं या उसके बैंक अकाउंट को साइबर बदमाश म्यूल आकाउंट के रूप में उपयोग कर रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version