22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में एक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के रमपुरा मोड़ के समीप को गत 11जून की देर शाम बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से दो लाख 43 हजार 6 सौ रुपए लूट लिये थे.

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के रमपुरा मोड़ के समीप को गत 11जून की देर शाम बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से दो लाख 43 हजार 6 सौ रुपए लूट लिये थे. इस मामले में कल्याणपुर पुलिस छापेमारी जारी है. इसी कड़ी में एक युवक को पुलिस ने अकबरपुर से पकड़ा गया है. इससे गहन पूछताछ करने की बात बतायी जा रही है. इसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी जारी रहने की बात बतायी जा रही है. मामले में पुलिस कुछ भी खुलकर बताने को तैयार नहीं है. बता दें कि एक फाइनेंस कंपनी की मोहनपुर शाखा समस्तीपुर के समूह कर्मी सरायरंजन थाना क्षेत्र के भटगांवा गांव निवासी राहुल कुमार समूह की राशि तीन जगहों से वसूली की थी. इसके बाद कल्याणपुर व मिर्जापुर खरसंड पश्चिमी पंचायत के चकरी टोला से वसूली कर समस्तीपुर-रुदौली में सीएसपी के माध्यम से जमा करने जा रहा था. इसी क्रम में रमपुरा मोड़ के समीप हैल्मेट लगाये नकाबपोश दो अपराधियों द्वारा पिस्तौल के बल पर समूह कर्मी को जबरन रोक लिया. जिसके बाद बाइक की चाबी छीनते हुए बैग में रखे 2 लाख 43 हजार 6 सौ रुपये छीन लिये. इसके बाद समस्तीपुर की ओर फरार हो गये. इसकी सूचना ब्रांच के सुपरवाइजर धर्मेंद्र कुमार व पुलिस को दी गयी थी.

जब्त शराब मामले में सह आरोपी वाहन मालकिन गिरफ्तार

वारिसनगर : मथुरापुर थाने की पुलिस ने जब्त शराब मामले में सह आरोपी बनाये गये गाड़ी मालकिन को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के भरजा रतनपुर गांव से अरविंद कापड़ की पत्नी पूजा देवी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान एसआई सुप्रिया आर्या, पीएसआई अश्वथामा कुमार व पुलिस बल मौजूद रहे. बताते चलें कि गत 15 फरवरी को मथुरापुर पुलिस जब वाहन चेकिंग कर रही थी, तो एक व्यक्ति पुलिस को देख अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक को छोड़कर फरार हो गया था. तलाशी के दौरान गाड़ी में शराब थी. पुलिस द्वारा गाड़ी मालकिन को जहां सह आरोपी बनाया गया था. वहीं गाड़ी छोड़ फरार हुए उनके दामाद को मुख्य आरोपी बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें