हादसों में एक बालक व दो किशोर की मौत
समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के उजियारपुर रेलवे स्टेशन से दक्षिण बंद गुमटी के समीप रविवार की शाम करीब साढे़ पांच बजे एक युवक की मौत ट्रेन से कटने से हो गयी.
उजियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत उजियारपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के उजियारपुर रेलवे स्टेशन से दक्षिण बंद गुमटी के समीप रविवार की शाम करीब साढे़ पांच बजे एक युवक की मौत ट्रेन से कटने से हो गयी. मृतक की पहचान लखनीपुर महेशपट्टी गांव निवासी मो. कलीम शाह के दामाद तेघड़ा निवासी मो. इम्तेयाज (33) के रूप में की गयी है. बताया गया है कि वह उजियारपुर बाजार में एक चिकेन दुकान में काम करता था. रविवार की शाम वह स्टेशन के पार शौच करने जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को उठाकर ले गये. बता दें कि पिछले दिनों मृतक का साला सोनू कुमार (25) की मौत गत मंगलवार को लखनीपुर महेशपट्टी गांव में ही ट्रेन से कटने से ही हो गई थी. एक सप्ताह के भीतर ही एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से मो. कलीम शाह के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. करंट लगने से युवक की मौत शाहपुर पटोरी: बिजली के करंट से एक युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मृतक थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव निवासी मो. शहीद का 27 वर्षीय पुत्र मो. फिरोज 27 है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पानी के गड्ढे़ में डूबने से बालक की मौत शाहपुर पटोरी: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित सिरदिलपुर मोहल्ला में स्नान के दौरान डूबने से एक बालक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी इंद्रेश कुमार के पुत्र आदित्य कुमार 12. सिरदिलपुर उसराहा स्थित पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गया था, स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन, उपमुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी, पार्षद लुखिया देवी आदि. पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से देर शाम पानी के अंदर से बालक के शव को निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है