Loading election data...

डीएमसीएच में एक कोरोना संक्रमित की मौत, 36 नये मरीज मिले

दरभंगा : डीएमसीएच के कोरोना आइसीयू में इलाजरत बहादुरपुर के एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन के अनुसार 67 वर्षीय बुजुर्ग करीब 15 दिनों से अस्पताल में इलाजरत थे. गुरुवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजन शव लेकर गांव चले गये. उधर, गुरुवार को कोरोना जांच में 36 लोग पॉजिटिव निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2020 9:00 AM

दरभंगा : डीएमसीएच के कोरोना आइसीयू में इलाजरत बहादुरपुर के एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन के अनुसार 67 वर्षीय बुजुर्ग करीब 15 दिनों से अस्पताल में इलाजरत थे. गुरुवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजन शव लेकर गांव चले गये. उधर, गुरुवार को कोरोना जांच में 36 लोग पॉजिटिव निकले. इसमें दरभंगा न्यायालय के दो कर्मी भी शामिल हैं.

इस प्रकार कुल आंकड़ा 2047 से बढ़कर अब 2083 हो गया है. इसमें डीएमसीएच में ट्रुनेट किट से एक, आरटीपीसीआर से एक, एंटिजन से तीन, गौराबौराम पीएचसी से आठ, बहेड़ी से छह, सदर व किरतपुर से चार-चार, हायाघाट से तीन, कुशेश्वरस्थान व बहादुरपुर से दो-दो, अलीनगर व बेनीपुर से एक-एक केस है.

उधर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 21 नये मामले सामने आए. कुल आंकड़ा 2167, डिस्चार्ज 1775, ऎक्टिव केस 377 है. अब तक 15 लोगों की मौत विभाग बता रहा है. जबकि जिला में अब तक 28 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

सौ की जांच में आठ मिले कोरोना पॉजिटिव : गौड़ाबौराम. मनसारा पंचायत के निकट व सहरसा जिला के सीमावर्ती गांव मलई में गुरुवार को शिविर लगाकर कोरोना जांच की गयी. सौ लोगों की जांच में आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गयी है.

12 मिले कोरोना पॉजिटिव :हनुमाननगर. अरैला पंचायत के खपरपुरा गांव में 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. पीएचसी प्रभारी डॉ रामप्रवेश चौधरी ने बताया कि एक दिन 50 व दूसरे दिन 35 लोगों का सैंपल जांच में भेजा गया था. इसमें 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि मोरो थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व पुलिस बल की भी मदद ली जा रही है. कंटेनमेंट जोन बनाये गये क्षेत्र में सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version