ट्रक की ठोकर से एक की मौत, दूसरा जख्मी, सड़क जाम
थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एसएच 88 बल्लोचक पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक ने अपने घर के पास सड़क किनारे खड़े दो लोगों को ठोकर मार दिया.
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एसएच 88 बल्लोचक पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक ने अपने घर के पास सड़क किनारे खड़े दो लोगों को ठोकर मार दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान चाकबहाउद्दीन पंचायत के बल्लोचक वार्ड दस निवासी स्व. गोविंद राय के पुत्र दुखन यादव (46) के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान पांड गांव के वार्ड 13 निवासी राम केवल यादव के रूप में की गई है. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दलसिंहसराय-वरुणा पुल सड़क को घटना स्थल पर शव रखकर सुबह से ही जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर दारोगा रंजीत कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर लोग जाम जारी रखा. मुखिया के साथ प्रमुख संजीव कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि के प्रयास के बाद करीब 3 घंटे बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है