गंगा घाट पर सीमा विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत

थाना क्षेत्र के हरपुर सैदाबाद-आमदीपुर गंगा घाट के निकट दो पक्षों के बीच सीमा विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:23 PM

शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के हरपुर सैदाबाद-आमदीपुर गंगा घाट के निकट दो पक्षों के बीच सीमा विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान इनायतपुर निवासी राजेंद्र मल्लिक के पुत्र संतोष मल्लिक (45) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, इनायतपुर निवासी राजेंद्र मल्लिक के पुत्र संतोष मल्लिक एवं आमदीपुर निवासी दुर्गा मल्लिक के पुत्र अखिलेश मल्लिक के बीच सीमा विवाद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. इन दोनों पक्षों में हरपुर सैदाबाद-आमदीपुर गंगा घाट सीमा विवाद को लेकर कई बार दोनों पक्षों में मारपीट हो चुकी है. शनिवार को भी दोनों पक्षों में इसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में संतोष की मौत हो गई. जबकि इस मारपीट में लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. संतोष को गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह, मुखिया अरविंद कुमार राय उर्फ डोमन राय घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों में गंगाघाट पर सीमा विवाद को लेकर जब भी कोई दाह संस्कार के लिए आते हैं तो इन दोनों पक्षों में सीमा विवाद को लेकर झड़प एवं मारपीट होने लगती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version