टेंपो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक घायल
इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
पूसा. थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित बिशनपुर मोर के समीप सोमवार रात एक बाइक पर सवार दो युवकों की टक्कर तेज गति से आ रहे एक मालवाहक ऑटो से हो गई. इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं दूसरे की हालत काफी नाजुक है. आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पुसा ले जाकर भर्ती करा दिया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देख उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. बाद में घटना स्थल से जुड़े ग्रामीणों ने घटना की सूचना पूसा पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. मृत युवक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सहूरी गांव निवासी राम सुमिरन दास के पुत्र सुधीर कुमार (25) के रूप में की गई . वही घायल युवक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी लालबाबू ठाकुर के पुत्र राजकुमार (25) के रूप में हुई . ग्रामीणों की मानें तो मालवाहक ऑटो पर शराब लदी है जो बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सरक किनारे पलट गई. ऑटो का चालक मौके से फरार हो गया . घटना की पुष्टि करते हुए पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. ऑटो को जप्त कर लिया गया है. ऑटो पर शराब लदा था जिसे पुलिस के पहुंचने से पहले लोग खाली कर दिए थे. टेंपू में सिर्फ कुछ टूटी फूटी शराब का बोतल एवं कुछ खाली कार्टून सहित दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं टेंपू जब्त कर थाना ले गई. आगे जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है