निगम के निर्माणाधीन सीवरेज में मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत

कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी वार्ड 30 में सिमेंट गोदाम के समीप समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य मार्ग के किनारे बुडको के निर्माणाधीन सिवरेज के नाले में मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:17 PM

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी वार्ड 30 में सिमेंट गोदाम के समीप समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य मार्ग के किनारे बुडको के निर्माणाधीन सिवरेज के नाले में मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त कटिहार जिला के आजिमनगर थाना क्षेत्र के गंगानगर गांव के असमउद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र सफीदुल इस्लाम के रुप में बताई गई है. रविवार दोपहर घटना के बाद अचानक अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. निर्माणाधीन सीवरेज में काम कर रहे मजदूरों ने काफी मशक्क्त के बाद मिट्टी में दबे मजदूर को बाहर निकाला और उसे ऐबुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल ले गये. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक का शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. इधर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगे की प्रकिया में जुट गई है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मृतक ने परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. निर्माण कंपनी के कर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कंपनी के द्वारा लापरवाही बरती गई. मजदूरों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं था. इसके कारण घटना हुई.

निर्माण कंपनी को दी गई जिम्मेदारी

स्थानीय निगम प्रशासन की ओर से बुडको के सहयोग से स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के तहत वार्ड संख्या 30 में शंभूपट्टी मुहल्ला से धर्मपुर आयकर कार्यालय तक समस्तीपुर-ताजपुर मार्ग में सड़क किनारे सीवरेज का निर्माण कराया जा रहा है. निगम ने बुडको को और बुडको ने पटना के आरआर कंस्ट्रक्शन को इस सिवरेज निर्माण की जिम्मेदारी दी. जानकारी के अनुसार रविवार को शंभूपट्टी मोहल्ला में सिमेंट गोदाम के समीप मजदूर सिवरेज के नाले में करीब छह से सात फुट अंदर जेसीबी द्वारा खोदे गये नाले में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे. इस दौरान मिट्टी का एक बड़ा भाग नाले में गिर गया. इसमें तीन मजदूर मिट्टी के अंदर दब गये. हालांकि, इनमें दो किसी तरह बाहर निकल गया और एक मजदूर की मौत हो गई. घटनास्थल पर निर्माण कंपनी के साइड इंचार्ज मोनू कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन नाला में मिट्टी का धसना गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है. कंट्रैक्टर व मृतक के परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version