Samastipur News: केंद्रीय कृषि विवि के ऑफिसर्स क्वार्टर से एक लाख की चोरी

One lakh rupees stolen from officers quarter

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:58 PM

One lakh rupees stolen from officers quarter, Samastipur News: पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर के ऑफिसर्स क्वार्टर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने आभूषण सहित कई सामानों की चोरी कर ली. वरिष्ठ वैज्ञानिक सह गृहस्वामी डा पुष्पा सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा की छुट्टी में हमेशा की भांति सपरिवार पैतृक निवास स्थान चले गये थे. लौटने पर क्वार्टर के अंदर यत्र-तत्र बिखरा हुआ समान देखकर चोरी का एहसास हुआ. जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं टीम जांच में जुटी है. वैज्ञानिक सह गृहस्वामी डा सिंह ने बताया कि क्वार्टर से आभूषण सहित अन्य सामानों में करीब एक लाख से अधिक कीमत का सामान चोरी कर ली गयी है. पते की बात तो यह है कि विश्वविद्यालय परिसर में अवस्थित पूसा थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर वह क्वार्टर के सामने वाली खिड़की को काटकर कमरा में प्रवेश किया और बारी-बारी से तीनों कमरा में रखे गोदरेज, अलमारी के ताले को काट कर आभूषण सहित अन्य सामानों की चोरी की.

Incident at Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University campus,One lakh rupees stolen from officers quarter, जांच के महज सात घंटे बाद ही चोर को सामानों के साथ पकड़ लिया.

घटना के बाद से कर्मियों में चिंता है. थानाध्यक्ष एवं टीम ने घटनास्थल की जांच के महज सात घंटे बाद ही चोर को सामानों के साथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस चोरी की घटना में विश्वविद्यालय परिसर में बसा हुआ नीचे ग्रेड में नौकरी करने वालों के मात्र नौ वर्षीय बच्चे की संलिप्तता सामने आई है. गृहस्वामी डा पुष्पा सिंह ने सामान बरामद होने के बाद किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. साथ ही हिरासत में लिए गये बच्चा को भी छोड़ देने का थानाध्यक्ष से आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version