एटीएम बदलकर एक लाख रुपये उड़ाया
नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में एटीएम बदल कर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है.
समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में एटीएम बदल कर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सारण जिला के रिविलगंज के नयका लोहा टोला निवासी बड़ेलाल सिंह के पुत्र राम इकबाल सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है. पीड़ित ने बताया कि वह जिले सिंघिया खुर्द स्थित एक निजी नर्सिंग इंस्टिट्यूट में काम करते हैं. रविवार दोपहर शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक एटीएम में एटीएम कार्ड का पिन बदलने के लिए पहुंचे. वहां एक युवक ने कहा कि वह गलत तरीके से एटीएम का पिन बदल रहे हैं और इतना कहने के साथ ही उनका एटीएम कार्ड ले लिया. उन्हें एटीएम पिन बदलने की जानकारी देने लगा. इसी दौरान उसने चुपके से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. थोडी देर बाद उनके मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आया. चार बार में कुल एक लाख रुपये बैंक अकाउंट से कट गये. उन्होंने तत्काल अपने बैंक शाखा में इसकी शिकायत की. नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है