हमारी सरकार बनी तो सभी बहनों के खाते में सालाना एक लाख रुपये देंगे: तेजस्वी
हमारी सरकार बनी तो प्रत्येक बहनों के खाते में सालाना एक लाख रुपये, पांच सौ रुपये में रसोई गैस मिलेगा. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी सन्नी हजारी को जिताने की अपील की.
वारिसनगर/मोहनपुर : राजद नेता तेजस्वी यादव ने वारिसनगर व मोहनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपाइयों से पूछा कि वे बतायें कि पिछले दस वर्षों में केंद्र सरकार ने समस्तीपुर के लिए क्या किया. वारिसनगर के प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती की अध्यक्षता व पवन कुमार राय के संचालन में सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि इनकी कथनी और करनी में काफी फर्क है. हमारी सरकार बनी तो प्रत्येक बहनों के खाते में सालाना एक लाख रुपये, पांच सौ रुपये में रसोई गैस मिलेगा. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी सन्नी हजारी को जिताने की अपील की. वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि दस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था अच्छे दिन आयेंगे. किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. वह कहां गया. किसी के लिए अच्छे दिन नहीं आये. बेरोजगारी व महंगाई बढ़ गयी. मौके पर साधु पासवान, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन आदि थे. उधर, मोहनपुर के जीएमआरडी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में गठबंधन की सरकार बनती है तो दो सौ यूनिट बिजली फ्री में देंगे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिनेश राय ने की. संचालन पूर्व प्रखंड प्रमुख कमलकांत राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है