21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

थाना क्षेत्र के मांझा गांव में सोमवार की देर रात करंट की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के मांझा गांव में सोमवार की देर रात करंट की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसकी पहचान गांव के सुरेश सहनी के पुत्र अजीत कुमार सहनी (47) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि अजीत सहनी घर जाने के क्रम में बिजली के खंभे के निकट से गुजर रहा था. इसी दौरान अचानक सर्विस वायर टूट गया. इसके संपर्क में आ जाने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. किंतु गंभीर स्थिति देख उसे चिकित्सकों ने अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पत्नी सीता देवी व संतानों का रो-रोकर बुरा हाल था. अजीत गांव में छोटे-मोटे कार्य कर परिजनों का परवरिश करता था. इधर, मंगलवार की सुबह मृतक के घर पहुंच विधायक राजेश कुमार के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर परिजन को मुआवजे देने की मांग की. साथ ही विधायक के निजी कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की. इस मौके पर राजकपूर सिंह, जितेश सिन्हा, सुभाष चौधरी, रामबहाल सहनी, रामवृक्ष सहनी, लालबाबू पासवान, बबलू सहनी, रवींद्र पासवान, राममोहन राय, रामकरण सहनी, अमरेश सहनी, संजीव सिंह, आदित्य सिंह मोनू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें