20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यक्ति को बाघों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए

शहर के विमेंस कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में प्रधानाचार्य प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में 14वें अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर : शहर के विमेंस कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में प्रधानाचार्य प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में 14वें अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्या ने कहा कि बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है. यह शान, शक्ति, धैर्य और बुद्धिमत्ता का प्रतीक है. बाघों के संरक्षण और उनकी विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बाघ दिवस मनाया जा रहा है. व्यक्ति को बाघों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा श्रीविद्या ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि बाघों की संख्या में वृद्धि होने से पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी. लोग शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए बाघों का अवैध शिकार करते हैं. कार्यक्रम में जूलॉजी विभाग की छात्रा पूजा कुमारी, पायल प्रिया, राज कशिश, पूजा, अंकिता, कोमल, खुशी कुमारी, अंशु प्रिया, शालिनी कुमारी, माला कुमारी, सत्या कुमारी इत्यादि ने बाघ का पोस्टर, रंगोली चित्रकारी बनाकर बाघ के बचाव का संदेश दिया. कार्यक्रम में प्रो बिगन राम, प्रो अरुण कुमार कर्ण, प्रो सोनी सलोनी, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डा नीतिका सिंह, डा मधुलिका मिश्रा, सुरेश साह, डॉ आभा, प्रो फरहत जबीन, डा स्वीटी दर्शन, डा नेहा कुमारी जायसवाल, डा राजेश पाण्डेय, डा लालिमा सिन्हा, डा रेखा कुमारी, डॉ वंदना, डा स्नेहलता, डा कविता, डा सुप्रिया, डा सालेहीन अहमद, डा सोनल कुमारी डा स्वाति सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थी. धन्यवाद ज्ञापन डा आभा ने दिया. इधर, प्रधानाचार्या की अध्यक्षता तथा एनसीसी पदाधिकारी डॉ नेहा कुमारी जायसवाल के निर्देशन में वन प्रमंडल समस्तीपुर तथा 12 बिहार बटालियन एनसीसी समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत फलदार पौधों का पौधा रोपण का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में वन प्रमंडल की ओर से उपलब्ध कराए गए विभिन्न फलों के पौधों को एनसीसी कैडेट्स ने लगाये. इस अवसर पर प्राचार्या ने सर्वप्रथम कैडेट्स को बटालियन से जाकर पौधा लाकर उसे परिसर में लगाने के लिए बधाई दी व इन पौधों से होने वाले लाभों को बताकर पौधारोपण के लिए कैडेट्स को उत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें