15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, एक अन्य घायल

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव के समीप एनएच 28 पर शनिवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव के समीप एनएच 28 पर शनिवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लगुरुरा वार्ड 4 निवासी मो. शाकिर के पुत्र मो. साहेब (18) के रूप में की गई है. वहीं घायल साइकिल सवार की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग निवासी मो. शमी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बाइक सवार बेगूसराय की ओर से मुसरीघरारी की ओर आ रहा था. उसकी बाइक पर एक अन्य युवक भी सवार था. इसी दौरान मुसीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने उसमें ठोकर मारते हुए भाग निकला. दो बाइकों की इस टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य साइकिल सवार भी घायल हो गया. जबकि घटना के बाद मृतक की बाइक पर सवार एक युवक घटनास्थल से फरार हो गया. घायल साइकिल सवार को मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विशनपुर पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. शुक्रवार को उसकी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई. घटना गुरुवार देर संध्या की बताई गई है. मृतक युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई डीह वार्ड 7 निवासी रामकिशन महतो के पुत्र संजय महतो के रूप में की गई है. युवक की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें