दूसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 1 जुलाई शाम 5 बजे तक

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है. दूसरे राउंड का सीट आवंटन गुरुवार शाम को जारी किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 12:22 AM

समस्तीपुर : देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है. दूसरे राउंड का सीट आवंटन गुरुवार शाम को जारी किया गया. विद्यार्थी दूसरे राउंड की सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 1 जुलाई शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किये गए डॉक्यूमेंट्स में कमी पायी जायेगी. उन्हें 3 जुलाई शाम 5 बजे तक आई क़्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा. साइंटिफिक फिजिक्स के निदेशक नीरज भारद्वाज ने बताया कि जोसा की वेबसाइट पर सभी आईआईटीज की ओर से पहले सेमेस्टर की क्लासेज चालू होने का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. आईआईटी दिल्ली में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 22 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद 25 जुलाई से आईआईटी गुवहाटी, 26 जुलाई से इंदौर, 29 जुलाई से बॉम्बे, हैदराबाद, रुपड़, 30 जुलाई से आईआईटी कानपूर, बीचयू, भिलाई, 31 जुलाई से जोधपुर, पलक्कड़, 1 अगस्त से मद्रास, भुवनेश्वर, तिरुपति, 2 अगस्त से पटना 3 अगस्त से आईईटी रुड़की, 4 अगस्त से धनबाद, 5 अगस्त से आईआईटी खड़गपुर, धारवाड़, मंडी, 7 अगस्त जम्मू, गोवा व सबसे अंतिम में 19 अगस्त को आईआईटी गांधीनगर में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी. ऐसे विद्यार्थी जिन्हें दूसरे राउंड में आईआईटी से एनआईटी एवं एनआईटी से आईआईटी सीट का आवंटन हुआ है, उनके पहले राउंड सीट आवंटन में अपलोड किये गये दस्तावेजों को नये आवंटित सिस्टम से दोबारा सत्यापन किया जायेगा. उसके बाद नई आवंटित सीट कन्फर्म की जायेगी. इसके विपरीत जिन विद्यार्थियों को पूर्व में सीट का आवंटन हो चुका है और फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प चुना है, उन्हें दूसरे राउंड में आईआईटी से आईआईटी एवं एनआईटी से एनआईटी सीट का आवंटन हुआ है और उनके पूर्व में सत्यापित डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही नई सीट कन्फर्म की गयी है. ये सभी विद्यार्थी अपनी पहले राउंड में आवंटित सीट को नई सीट आवंटित होने पर कोई क्लेम नहीं कर सकेंगे. इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता भी नहीं है. विद्यार्थी प्रत्येक राउंड काउंसलिंग में फ्लॉट विकल्प को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version