11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य के महज 1.17 प्रतिशत मत्स्यपालकों को मिला केसीसी लोन

मत्स्यपालकों को केसीसी लोन देने में बैंक कोताही बरत रहा है. लक्ष्य के महज 1.17 प्रतिशत मत्स्य पालकों को ही केसीसी लोन मिल पाया है.

समस्तीपुर : मत्स्यपालकों को केसीसी लोन देने में बैंक कोताही बरत रहा है. लक्ष्य के महज 1.17 प्रतिशत मत्स्य पालकों को ही केसीसी लोन मिल पाया है. जिले में 4786 मत्स्यपालकों को केसीसी लोन का लक्ष्य रखा गया था. इसकी जगह महज 56 मत्स्यपालकों को ही केसीसी लोन मिल सका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 1.98 प्रतिशत मत्स्यपालकों को केसीसी लोन दिया गया. वहीं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 0.26 प्रतिशत मत्स्यपालकों को, पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 1.97 मत्स्यपालकों को, केनरा बैंक के द्वारा 8.41 प्रतिशत मत्स्य पालकों को, यूको बैंक के द्वारा 4.49 प्रतिशत मत्स्यपालकों को, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 2.49 प्रतिशत मत्स्यपालकों को, बैंक ऑफ इंडिया 3.37 प्रतिशत मत्स्यपालकों को केसीसी लोन दिया गया है.

किस बैंक को मिला था कितना लक्ष्य

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 606, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 392, पंजाब नेशनल बैंक को 356, केनरा बैंक को 214, यूको बैंक को 89, बैंक ऑफ बड़ौदा को 214, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 321, बैंक ऑफ इंडिया को 178, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा को एक, इंडियन बैंक को 195, इंडियन ओवरसिज बैंक 17, आईडीबीआई बैंक 18, आईसीआई बैंक को 53, एक्सिस बैंक को 36, एचडीएफसी बैंक को 71, इंडसइंड बैंक को 17, कोटक महिन्द्रा बैंक को 18, बंधन बैंक को 77, डीसीसीबी बैंक को 132, डीबीजीबी को 1638, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 107 , उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को 36 मत्स्य पालकों को केसीसी लोन देने का लक्ष्य था.

किस बैंक ने किया केसीसी लोन दिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 12, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक, पंजाब नेशनल बैंक ने सात, केनरा बैंक ने 18, यूको बैंक ने चार, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शून्य, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आठ, बैंक ऑफ इंडिया ने छह, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने शून्य, इंडियन बैंक ने शून्य, इंडियन ओवरसिज बैंक ने शून्य, आईडीबीआई बैंक ने शून्य, आईसीआई बैंक ने शून्य, एक्सिस बैंक ने शून्य, एचडीएफसी बैंक ने शून्य, इंडसइंड बैंक ने शून्य, कोटक महिन्द्रा बैंक ने शून्य, बंधन बैंक ने शून्य, डीसीसीबी ने शून्य, डीबीजीबी ने शून्य, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शून्य, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शून्य मत्स्य पालकों को केसीसी लोन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें