सांप्रदायिक सद्भाव से ही देश में बढ़े भाईचारा, होगा विकास
आरबीएस कॉलेज, अंदौर के सभागार में सोमवार को साप्ताहिक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान दिवस का समापन व झंडा दिवस का आयोजन किया गया.
मोहिउद्दीननगर : आरबीएस कॉलेज, अंदौर के सभागार में सोमवार को साप्ताहिक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान दिवस का समापन व झंडा दिवस का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अशरफ अली ने की. संचालन प्रो. ब्रजेश कुमार ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को बेहतर बनाने और अंतर सामुदायिक संबंधों के सुधार के बिना देश प्रगति नहीं कर सकता. आज अंतरराष्ट्रीय जगत में जिस प्रकार से भारत की प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली की सराहना की जा रही है, उससे प्रतीत होता है कि देश में सद्भाव का वातावरण का विकास हुआ है. साथ ही देश प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. देश में आदिकाल से वसुधैव कुटुंबकम की भावना ने सदैव हमारी सोच को दुनिया के समक्ष मिसाल पेश की है. वैश्विक स्तर पर कई देश आज आपस में लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं भारत दुनिया में शांति लाने के लिए लगातार प्रयासरत है. युद्ध से दुनिया नहीं जीती जा सकती है. इस दौरान देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए छात्रों को शपथ दिलाई गई. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.शिवली रहमानी, डॉ.शंभू कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ रिंकू कुमारी, प्रो. स्वाति सुमन, प्रो. आकृति कुमारी, ज्योति बाला, अंबिका भारती, अमन झा ने विचार व्यक्त किए. इस मौके पर प्रधान सहायक अमरेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, अजीत कुमार, आशुतोष कुमार, नरेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है