उजियापुर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र का ओपीडी हुआ डिजिटलाइज्ड
प्रखंड सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में अब रोगियों को दिखाने के लिए ओपीडी का डिजिटलीकरण कर दिया गया है.
उजियारपुर : प्रखंड सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में अब रोगियों को दिखाने के लिए ओपीडी का डिजिटलीकरण कर दिया गया है. बुधवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इससे कोई भी रोगी अपने मोबाइल और आधार कार्ड आभा कोड नंबर से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर नंबर लगाने के अलावा किस चिकित्सक से दिखाना चाहते हैं, यह भी तय कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद रोगी को सीधे नर्सिंग स्टेशन रूम नंबर छह में जाना पड़ता है. वहां रोगी का बीपी, शूगर और वजन जांच के बाद चिकित्सक कक्ष में जाना पड़ता है. इसके बाद चिकित्सक कोई जांच लिखते हैं, तो वह जांच कक्ष में लगे कम्प्यूटर में दिखने लगेगा. रोगी की जांच पूरी होने पर रिपोर्ट सीधे संबंधित चिकित्सक के कम्प्यूटर तक पहुंच जायेगा. फिर चिकित्सक दवा और दवा लेने की विधि अपलोड कर देंगे. रोगी पुनः दवा काउंटर पर जायेंगे. जहां उन्हें पुर्जा के साथ दवा मिल जायेगी. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इससे रोगी का रोग विवरण साइट पर अपलोड हो जाता है. जब कभी दुबारा दिखाने आयेंगे, तो रोगी का आइडी डालते ही उसका पिछला रिकाॅर्ड भी दिखने लगेगा. जिससे चिकित्सक को रोगी के बारे में सबकुछ पता चल जायेगा. वहीं सभी गतिविधियों का मैसेज भी रोगी के मोबाइल नंबर पर चला जायेगा. उन्होंने कहा जिन रोगियों के पास मोबाइल नहीं है फिलहाल वैसे लोगों के लिए काउंटर पर लाइन लगकर रजिस्ट्रेशन करवाने की व्यवस्था भी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है