Samastipur News: health news: हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी सेवा व टीकाकरण कार्य को किया बाधित

हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को ओपीडी सेवा व टीकाकरण कार्य को पूर्णतः बाधित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 12:39 AM

मोहिउद्दीननगर : हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को ओपीडी सेवा व टीकाकरण कार्य को पूर्णतः बाधित कर दिया. जिससे इलाज के लिए पहुंचे दर्जनों लोगों को बिना इलाज कराए ही बैरंग लौटना पड़ा. इस दौरान सीएचसी परिसर में हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रखंड मंत्री सुनील कुमार सिंह का बताना था कि बुधवार से शुक्रवार तक ओपीडी सेवा को पूर्ण रूप बाधित किया जाएगा. महीने भर से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी सरकार हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं कर रही है. इससे स्वास्थ्य विभाग की हठधर्मिता झलकती है. संविदा पर बहाल अल्प वेतन भोगी स्वास्थ्य कर्मी अब आंदोलन को धार देने के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.इस मौके पर रघुवंश राय, सुवेदी कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, नेहा कुमारी, माधुरी कुमारी, पूजा कुमारी, सुनैना कुमारी, नूतन कुमारी, हीरा कुमारी, पूनम कुमारी, अंजली कुमारी, बबिता कुमारी,राकेश मेहरा,अजय कुमार,अनिल सिंह शंभू नाथ कुमार,राम सकल पटेल,जयप्रकाश किशोर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version