गतिरोध के बाद आठवें दिन चालू हुई ओपीडी सेवा

स्वास्थ्यकर्मियों की जारी हड़ताल के कारण सीएचसी में ओपीडी सेवा ठप हो गयी थी. आखिरकार आमजन के दबाव व अस्पताल प्रबंधन की सकारात्मक पहल के बाद सोमवार को आठवें दिन ओपीडी सेवा चालू की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:52 PM

मोहिउद्दीननगर : स्वास्थ्यकर्मियों की जारी हड़ताल के कारण सीएचसी में ओपीडी सेवा ठप हो गयी थी. आखिरकार आमजन के दबाव व अस्पताल प्रबंधन की सकारात्मक पहल के बाद सोमवार को आठवें दिन ओपीडी सेवा चालू की गयी. बताया जाता है कि इस दौरान आमजन और हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों के बीच ओपीडी सेवा को चालू कराने को लेकर तीखी नोकझोंक व गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. बाद में दोनों पक्षों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया गया. गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मी बिहार राज्य चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल पर हैं. इस क्रम में बीते सोमवार से ही स्वास्थ्यकर्मियों ने ओपीडी सेवा को पूरी तरह से ठप कर दिया था. सिर्फ आपातकालीन सेवा ही संचालित की गई थी. साथ ही एमडीए सहित अन्य प्रशिक्षण व कार्यक्रम को बाधित किया गया था. अस्पताल प्रबंधन की ओर से आमजन की भावना को देखते हुए हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से हठधर्मिता त्याग कर ओपीडी सेवा चालू कराने में सहयोग की अपील की गई थी. किंतु अस्पताल प्रबंधन की ओर से की गई अपील का भी कोई असर नहीं इन पर नहीं हुआ. इस मौके पर रघुवंश राय, सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार, अनिल सिंह, रेखा कुमारी चौरसिया, शोभा कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, माधुरी कुमारी, हीरा कुमारी, मीरा कुमारी, पुष्पा कुमारी, श्याम मोहन, मुस्तफा खान, मान सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version